शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर महिला सम्मान निधि को लेकर महिलाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है. जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेताओं ने इसी तरह अनेकों फॉर्म भरे और अब फिर फॉर्म भर हिमाचल की महिलाओं को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट में इस योजना का कोई जिक्र तक नहीं हुआ और मुख्यमंत्री द्वारा दवाब में आकर इस योजना का एलान किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस योजना को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन कांग्रेस सरकार को सतासीन होने के 15 महीने तक इस योजना का ख्याल नहीं आया.
जयराम ने कहा कि सम्मान निधि के अंतर्गत दो माह की राशि महिलाओं के खाते में डालने का मुख्यमंत्री का बयान आचार संहिता का उलंघन है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास बहुत बड़े बहुमत के बाद भी वो नेताओं को साथ चलने में असफल रहे. इसके कई उदाहरण है, राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग गुट है जिन्होंने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे. आज कांग्रेस पार्टी में बड़ी संख्या में नेता नेतृत्व परिवर्तन चाहते है, पर लोकसभा चुनावों की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. फिर भी मुख्यमंत्री के दाएं-बाएं बैठे नेताओं को हौंसला दिया गया है की लोकसभा चुनाव नतीजों तक इंतजार करो.
जयराम ठाकुर ने कल आए सर्वे का जिक्र भी किया है जिसमें भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर 400 पार के लक्ष्य के करीब है और हिमाचल में सभी चार सीटें जीतने का संकेत दिया गया है.
उन्होंने उपमुख्यमंत्री का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी कि मुकेश अग्निहोत्री बोल रहे हैं कि सरकार स्थिर है, अगर उन्होंने सरकार बनाने के आंकड़े देखने हैं तो राज्यसभा के नतीजे देख ले यह साफ आंकड़े दिखाएंगे. हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने बड़े कदम उठाए और सरकार के खिलाफ दिखाकर वोट डाला, यह सरकार की सीधी सीधी नाकामी है. जब सीएम ने जन प्रतिनिधियों को उचित स्थान ही नहीं दिया और मुख्यमंत्री के दोस्त कैबिनेट दर्जे के साथ सरकार चला रहे हैं तो यह तो होना ही था.
जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर कहा कि हमने ना तब, ना आज विरोध किया. कांग्रेस पार्टी केवल मात्र कर्मचारियों में दहशत का माहौल खड़ा करने का प्रयास कर रही है. भाजपा की सरकार राजस्थान में भी है पर वहां भी इस योजना को बंद नहीं किया गया. भाजपा बदला-बदली की भावना से काम नहीं करती, जैसे कांग्रेस ने प्रदेश में 1000 संस्थान बंद कर दिए, आयुष्मान भारत और हिम केयर के 300 करोड रुपए रोक दिए. जिसके कारण जनता को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. अकेले आईजीएमसी का ही 70 करोड़ का बकाया है, रोबोटिक सर्जरी पर तो काम ही शुरू नही हुआ.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के दूरबीन वाले बयान पर भी तंज कसा और कहा कि हमें कांग्रेस की चिंता नहीं, दो टिकट घोषित करना शायद कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि है. उप मुख्यमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि दिन में देखते हैं सपने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गलत करेंगी तो हम विरोध करेंगे क्योंकि हम विपक्ष है, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास ऐसी एक भी योजना नहीं जो जनहित में चलाई गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार