हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं को 1500 की पेंशन मिलती रहेगी. अभी तक सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं को 1150 मासिक पेंशन मिलती थी, लेकिन अब ये पेंशन 1500 मिलेगी. इसकी चुनाव आयोग ने अनुमति दे दी है. इसके साथ ही योजना में नए लाभार्थी नहीं जोड़े जा सकते हैं और योजना के प्रचार पर भी अभी रोक रहेगी. ऐसे में अभी नए फॉर्म नहीं भरे जा सकते हैं. लाहौल स्पीति में योजना पहले शुरू चुकी थी. इसलिए यहां पर भी 1500 की पेंशन की सुविधा महिलाओं को मिलती रहेगी.