बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ अभिनेता आमिर खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर अभिनेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वायरल हुए वीडियो में आमिर खान एक खास राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फर्जी बताया है.
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे एक राजनीतिक पार्टी के झूठे प्रचार को बढ़ावा देने वाले कैप्शन का इस्तेमाल कर वायरल किया गया है. यह वीडियो एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है, वीडियो में साफ है कि आमिर की आवाज को डब किया गया है. जैसे ही आमिर और उनकी टीम को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.
आमिर खान ने इस बारे में आधिकारिक बयान देते हुए कहा है, “मैंने अपने 35 साल के करियर में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया है.” आमिर ने इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार