बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर रविवार सुबह गोलीबारी की घटना ने सभी को चौंका दिया. इस मामले में सलमान खान और उनका परिवार सदमे में है. वहीं सलमान, सोहेल, अरबाज तीनों में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब देर रात अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है.
घटना को लेकर सलीम खान और परिवार के किसी भी सदस्य ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है. अरबाज ने लिखा हैकि, ‘सलीम खान पारिवारिक आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो अज्ञात बाइकसवार ने गोलीबारी की घटना बेहद परेशान करने वाली है. इस घटना से हमारा परिवार हिल गया. हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है और हमें विश्वास है कि वे हमारे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करेंगे.”
अरबाज ने लिखा, “दुर्भाग्य से कुछ लोग हमारे परिवार के करीबी होने का दावा कर रहे हैं और खान परिवार के प्रवक्ता होने का दिखावा कर रहे हैं. मीडिया में अपमानजनक बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है लेकिन ऐसे बयानों का कोई असर नहीं होगा. आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार