अभिनेता सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को तड़के गोलीबारी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपितों को गुजरात से गिरफ्तार किया है. भुज पुलिस ने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया है.
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में क्राइम ब्रांच के अधिकारी दो आरोपितों को गिरफ्तार करते दिख रहे हैं. अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया है. इसका एक वीडियो भुज पुलिस ने शेयर किया है.
मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपितों को सोमवार 15 अप्रैल देर रात गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए उन्हें मुंबई लाया जाएगा.
पुलिस के अनुसार सलमान खान के घर पर सुबह-सुबह गोलीबारी के बाद आरोपितों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था, उसे बाद में एक किलोमीटर दूर एक चर्च के पास छोड़ दिया गया था. बाइक छोड़ने के बाद, दोनों संदिग्ध कुछ देर तक पैदल चले और फिर रिक्शा लेकर बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से वे बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन में चढ़ गए. पुलिस को शक है कि रास्ते में दोनों ने कपड़े बदले होंगे. घटना में शामिल बाइक के मालिक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने बाइक बेच दी थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार