धर्मशाला: जिला निवार्चन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोमवार को पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पोलिंग बूथों, मतगणना केंद्र और ईवीएम मशीनों के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पालमपुर विस क्षेत्र के पोलिंग बूथ डाढ़ से निरीक्षण आरम्भ किया. उन्होंने चाचियां एक और दो, रजेहड़ एक और दो, बिन्द्रावन व बनूरी पोलिंग बूथों का निरिक्षण किया. उपायुक्त ने यहां स्थानीय बूथ लेवल अधिकारियों से भी विस्तृत चर्चा की. उन्होंने नये मतदाताओं के पंजीकरण, लोगों को मतदान के लिये प्रेरित एवं जागरूक करने के लिये भी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे, तो मतदान प्रतिशतता में आवश्यक वृद्धि होगी. उन्होंने सभी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करने पर बल दिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में बनाये गए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों को पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार