धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के अक्षरशः पालन होने की पूरी गारंटी है, क्योंकि यह मोदी की गारंटी हैं. वह जो कहते हैं वह पूरा करके दिखाते हैं. अब भारत के विकसित देश बनने का वक्त है. देश उस राह पर बहुत आगे निकल गया है. जब हम आजादी के सौवें वर्ष का उत्सव एक विकसित देश के रूप में मनाएंगे. विकसित भारत लक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र मील का पत्थर साबित होगा. जो हर भारतीय के सपनों को पूरा करने में और भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को वैश्विक मनकों के अनुरूप विकसित होने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
उन्होंने दावा किया कि कांगड़ा के दोनों चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सोमवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले दस साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए के दस साल के मुकाबले डेढ़ गुना सरकारी नौकरियां दीं. इसके अलावा 19 करोड़ से ज्यादा लोगों को संगठित क्षेत्रों में रोजगार मिला.
उन्होंने कहा कि यह आंकड़े हवा हवाई नहीं हैं. पिछले दस सालों में 19 लाख से ज्यादा ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) के खाते खुले. इसके अलावा देश में 44 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मुद्रा लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है. मुद्रा लोन के तहत 10 लाख तक का ऋण लोगों को मिल रहा है इसे अब 20 लाख तक करने की घोषणा भी नरेंद्र मोदी की है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरा भाजपा कार्यकाल देश के युवाओं से लेकर महिलाओं, गरीबों से लेकर किसानों के संपूर्ण उत्थान और आत्मनिर्भरता का है. इनके विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाने का संकल्प भी मोदी ने लिया है. संकल्प पत्र देश की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. जनहितकारी योजनाओं में गरीबों को प्राथमिकता देने का वचन नरेंद्र मोदी की सर्व समावेशी नीति का क्रियान्वयन है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नारी, युवा, किसान और गरीब ही नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता हैं. संकल्प पत्र में युवाओं के लिए पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के साथ ही पेपर लीक के लिए सख्त कानून लाने, तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू करने, किसानों के लिए कृषि के क्षेत्रों में सुधार से लेकर आय दुगुना करने और नई तकनीकी के साथ उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की योजनाएं किसानों के जीवन को बदल देंगी. गरीबों के लिए अन्न कल्याण योजना से लेकर आयुष्मान और आवास जैसी योजनाओं के दायरे को अप्रत्याशित रूप से बढ़ाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री द्वारा तय किया गया है. नरेंद्र मोदी की हर योजना गरीब कल्याण के साथ-साथ देश की बुनियादी सुविधाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लक्ष्य के साथ धरातल पर उतारी जाती हैं. यह बातें उन्होंने धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता एवं विभिन्न सभाओं में कही.
इस मौके पर उनके साथ मंडी लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत, कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉक्टर राजीव भारद्वाज, धर्मशाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, कांगड़ा-चंबा लोकसभा के भाजपा प्रभारी, विधायक विपिन सिंह परमार सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार