कुल्लू: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज आर्थिक दृष्टि से देश पांचवे पायदान पर है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2026 तक हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था शक्ति के रूप में तीसरे स्थान पर होगा. पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 2047 तक भारत आत्म निर्भर देश होगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना घोषणा पत्र संकल्प पत्र के रूप में जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया यह योजना जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत देश के नागरिकों का मुफ्त इलाज होता रहेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ लोगों को आवास बनाकर दिए जाएंगे. सूर्य विधुत योजना के तहत लोगों को मुफ्त विजली का प्रावधान होगा.
उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में बेरोजगरों के लिए नीति बनाई जाएगी. साथ ही 22 अन्य फसलों पर एमएसपी लागू किया जाएगा. महिला सशक्तिकरण के लिए लोकसभा व विधानसभा में नारी शक्ति अधिनियम के तहत 33 फीसदी महिलाओं को सीटें आरक्षित होगी. पूरे देश के लिए बुलेट ट्रेन जगह जगह पहुंचाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह यहां की सांसद है और उन्होंने स्वयं कहा है कि मंडी में सुक्खू सरकार ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है. कोई काम नहीं हुए हैं, सिर्फ एमपी फंड से चुनाव नहीं जीता जा सकता. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह सिर्फ सोशल मीडिया में ही विकास करते हैं जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार