शिमला: मंडी सांसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी कंगना रनौत ने तिब्बती बौद्ध धर्म के प्रमुख भिक्षु दलाई लामा से मुलाकात की. इस मौके पर कंगना ने कहा कि दलाई लामा से मिलना उनके लिए एक अद्भूत अनुभव रहा, जिसे पूरे जीवन संजोकर रखना चाहूंगी. कंगना ने बताया कि दलाई लामा के आस-पास की दिव्यता का अनुभव जो हुआ वो एक दम अलग एहसास था. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों लोकसभा चुनावों के प्रचार में लगी हुई हैं. कंगना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके एक्स और फेसबुक पर चुनावी यात्राओं से जुड़ी बहुत पोस्ट हैं. उनका खुद का सोशल मीडिया अकाउंट जनसंपर्क और जनसभाओं से भरा पड़ा है. भाजपा ने जब से कंगना को मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है तब से ही यह सीट देशभर में चर्चित है.
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से कांगना की टक्कर कांग्रेस प्रत्याक्षी विक्रमादित्य सिंह से है. विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के पूत्र हैं. कंगना की इनसे बहुत बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत ने कई बार एक-दूसरे पर निशाना साधा है. वहीं कंगना ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि दिल्ली में बड़ा पप्पू और हिमाचल में छोटा पप्पू कहा था.बाद में कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की था. जिसके बाद आयोग ने उनसे जबाव मांगा था.