रामपुर बुशहर: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी और कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताकर बीजेपी और उनकी प्रत्याशी कंगना रनौत की दाल गलने वाली नहीं है. हिमाचल देश पहला राज्य है, जहां कांग्रेस की वीरभद्र सरकार में धर्मांतरण को लेकर कानून लाया गया था. जिसके लिए आरएसएस के प्रमुख ने पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह का धन्यवाद किया था.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में मंडी और कुल्लू के अंदर जो देव सदन का निर्माण हुआ है, वह वीरभद्र सिंह की देन है. देवी देवताओं को नजराना देने का जो कार्य किया है, वह भी वीरभद्र सिंह ने किया है. जो कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताकर हिंदुत्व का पाठ कर रहे हैं, इन बातों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की यहां पर दाल गलने वाली नहीं है. जितने बड़े वो हिंदू हैं, उससे भी बड़े हिंदू हम है. हम हिंदुत्व में भी आगे बढ़ेंगे, राष्ट्र धर्म में भी आगे बढ़ेंगे और राजधर्म में भी आगे बढ़ेंगे और हिमाचल की जो देव संस्कृति और धार्मिक प्रतिष्ठाएं है, उन्हें भी आगे बढ़ाएंगे”.
विक्रमादित्य सिंह ने भाजपी प्रत्याशी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो कंगना रनौत घर से होमवर्क करके चुनावी सभाओं में जाएं, जो आपको सुबह कागज पकड़ा दिया जाता है, पहले उसे गंभीरता से लें और उस समझें. जिन मसलों पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी बता नहीं कर रहे हैं, वह उन्हें आगे प्रसारित करने का काम कर रही हैं. बीजेपी का प्रत्याशी होने के नाते हम आपका सम्मान करते हैं. परंतु यहां पर आकर अभद्र टिप्पणी करके जनता का दिल नहीं जीता जाता. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए आपने क्या-क्या किया और क्या नहीं, इन मुद्दों पर लड़ने का प्रयास करें.
विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर प्रहार करते हुए कहा कि जयराम कहते हैं कि कांग्रेस ने महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं किया है. आपने जो 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था, वह आज तक नहीं मिले हैं. सुक्खू सरकार ने तो महिलाओं के लिए ₹1500 रूपये देने की जो प्रक्रिया शुरू की है, उसे पूरा किया गया है. हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन विकास कार्य किए हैं. चाहे नेरचौक तक फोरलेन निर्माण कार्य हो या मंडी में कॉलेज खोलना हो, यह सब कांग्रेस सरकार के समय की देन है.