हिमाचल दिवस 2024: हिमाचल प्रदेश में 1948 से हर वर्ष 15 अप्रैल को ‘हिमाचल दिवस’ या ‘हिमाचल डे’ के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन उत्तर-पश्चिमी भारत में स्थित हिमाचल प्रदेश का निर्माण हुआ था. जिसके बाद यह एक पूर्ण विकसित राज्य बन गया. यही कारण है कि इसे हिमाचल प्रदेश की वर्ष गाँठ के तौर पर मानते है. इसी कारण से आज यहाँ सार्वजनिक अवकाश होता है.
हिमाचल दिवस का इतिहास
15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश चीफ कमिश्नर के राज्यों के रूप में अस्तित्व में आया था. हालाँकि, हिमाचल को राज्य पद का दर्जा वर्ष 1971 में मिला था. भारतीय संविधान लागू होने के साथ 26 जनवरी 1950 को हिमाचल प्रदेश ‘ग’ श्रेणी का राज्य बन गया. 1 जुलाई 1954 को बिलासपुर को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर हिमाचल में शामिल किया गया. 1 जुलाई 1956 में हिमाचल केंद्रशासित राज्य बना. 1 नवंबर 1966 को कांगड़ा और पंजाब के अन्य पहाड़ी इलाकों को हिमाचल में मिला दिया गया, परंतु इसका स्वरूप केंद्रशासित प्रदेश का ही रहा. मंडी, चंबा, महासू और सिरमौर के चार जिलों को दो दर्जन से अधिक रियासतों के साथ एकीकृत किया गया.
भारतीय संसद द्वारा 18 दिसंबर 1970 को हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम पारित किया गया और फिर हिमाचल 25 जनवरी 1971 को एक नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. इस तरह हिमाचल प्रदेश भारतीय गणराज्य का 18वां राज्य बन गया था. इसकी राजधानी शिमला है.
हिमाचल प्रदेश के बारे में 10 योग्य तथ्य
1. ‘हिमाचल’ शब्द दो संस्कृत शब्दों, “हिमा” (बर्फ) और “आंचल” (गोद) से बना है. घाटियों और पहाड़ियों के बीच स्थित यह राज्य वस्तुतः हिमालय की गोद में बसा है.
2. राज्य में बोली जाने वाली मुख्य भाषा हिंदी है लेकिन महासू, पहाड़ी, मंडेली, कांगड़ी, कुल्लू, बिलासपुरी और किन्नौरी जैसी कई स्थानीय बोलियाँ भी हैं.
3. हिमाचल प्रदेश का लिखित इतिहास मौर्य काल, यानी ईसा पूर्व चौथी शताब्दी तक जाता है.
4. हिमाचल प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा अल्पाइन क्षेत्र में है और इसकी औसत ऊंचाई 4,500 मीटर है.
5. हिमाचल प्रदेश धौलाधार, पीर पंजाल और जास्कर जैसी शानदार बर्फ से ढकी पर्वतमालाओं का दावा करता है.
6. पर्यटन और कृषि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं.
7. राज्य में हिल स्टेशनों की रानी शिमला, बिलासपुर, मंडी, चंबा, कुल्लू, डलहौजी, कसौली, कांगड़ा, पालमपुर, सोलन, मनाली और धर्मशाला जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं.
8. कालका-शिमला रेलवे, जिसे अक्सर ”टॉय ट्रेन” कहा जाता है, एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
9. कालका-शिमला रेलवे लगभग 95 किमी की सबसे खड़ी ढलान (5800 फीट से अधिक) को पार करता है. ट्रेन कई पुलों और सुरंगों को पार करती है.
10. हिमाचल प्रदेश में 33 वन्यजीव अभयारण्य और दो राष्ट्रीय उद्यान हैं.
हिमाचल प्रदेश का शाब्दिक अर्थ है “बर्फ से ढका हुआ क्षेत्र”. हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तरी भाग में स्थित है. इसके उत्तर में जम्मू-कश्मीर, पश्चिम में पंजाब, दक्षिण-पश्चिम में हरियाणा, दक्षिण—पूर्व में उत्तराखंड तथा पूर्व में तिब्बत स्थित है. हिमाचल प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 55,673 वर्ग किलोमीटर है. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला हैं.
इंदिरा गांधी ने की थी हिमाचल प्रदेश की घोषणा
जब भी राज्य दिवस समारोह आता है तो भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को हमेशा याद किया जाता है. राज्य के लोग उन्हें याद करते हैं क्योंकि उन्होंने 25 जनवरी, 1971 को जयकारों के बीच एक विशाल सभा को संबोधित किया था. संसद के अधिनियम के तहत, उन्होंने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया था.
शिमला के रिज मैदान में हुई जनसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के 18 वें राज्य के तौर पर हिमाचल प्रदेश की घोषणा की थी.