हमीरपुर: हमीरपुर के गलोड में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर जमकर तंज कसे है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि बागी विधायकों ने पैसे रखने के लिए चडीगढ़ में अटैची खरीदे तो सरगना ने दो-दो अटैची पैसों को डालने के लिए खरीदे थे. वही मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी यह पैसा छिपाया होगा वह जनता के बीच में बांटा जाएगा.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों ने चंडीगढ में नए-नए अटैची भी पैसों को डालने के लिए खरीदे थे जिसका हमें भी पता चल गया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह भी पता है कि किस बागी ने एक तो सरगना ने दो अटैची खरीदे थे.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का बेटा मुख्यमंत्री तक पहुंचा है और छह विधायकों ने वोट भी नही डाला फिर भी सरकार टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कभी यह नेता यहां वहा से बयान दे रहे है लेकिन पाप का घडा अभी भरा नही है और जहां भी पैसा छिपाया होगा वह जनता के बीच सारा पैसा बांटा जाएगा.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायक बार बार बोल रहे है कि मुख्यमंत्री कोई काम नही करते थे लेकिन अभी काफी घोषणाएं करवाई थी और हर काम किया था. सुक्खू ने कहा कि पैसों की खातिर जो व्यक्ति अपने आप को बेचता है उसे कभी माफ नही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक राज्यसभा की सीट चुराई है इसलिए इन चुनावों में सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर जबाव दिया जाएगा.
सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर को जबाव देते हुए कहा कि 40 में से कुछ बेईमान बिक गए है लेकिन भगवान ने कांग्रेस का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि तीन आजाद विधायकों के भी इस्तीफे करवा दिए है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तो छह को निष्कासित किया था लेकिन जिस भगवान को चुनौती दी थी उन्हें ही सता से बाहर करवा दिया.
सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय में लोगों के साथ बीजेपी खडी नही थी और आज महिलाओं के 1500 रूपये रूकवाने के लिए चुनाव आयोग के पास गए है. लेकिन कांग्रेस सरकार सभी महिलाओं को मार्च से जून तक 1500 रूपये देंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार