कुल्लू: कांग्रेस के नेता मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रणौत को पहले बड़ी बहन बोला करते थे और बाद उसे गाली दे रहे हैं. यह बात भाजपा बिल्कुल भी सहन नही करेगी. ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीति में अभी वो समय नही आया है लेकिन कांग्रेस के नेता अभी से ही झूठे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में जुट गए है. जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी सही नही है.
जयराम ने कहा कि कांग्रेस जो जनता के बीच राजनीति का समीकरण बताती थी वो सब समीकरण उनके फैल हो गए है और मात्र 15 महीने में ही कांग्रेस सरकार जनता के बीच फैल हो गई है.
उन्होंने कहा आज प्रदेश में विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं और जो विकास के कार्य हुए भी है उसकी अभी तक ठेकेदारों को पेमेंट भी नहीं की गई है. कांग्रेस के नेता विक्रमादित्य सिंह आए दिन कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
ठाकुर ने कहा कांग्रेस अगर अपने आप को इतनी ही मजबूत पार्टी मानती है तो वह अभी तक लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों की घोषणा क्यों नहीं कर पाई है. हालांकि यह उनका अपना विषय है लेकिन कांग्रेस पार्टी आज भाजपा की चुनावी रणनीति को देखते हुए घबरा गई है. ऐसे में अब वह यह बात सोच रही है कि आखिर किसे इस चुनावी मैदान में उतर कर अपना दामन छुड़ाया जाए.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है और भाजपा के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जन्म विरोधी नीतियों के बारे में आम जनता को जागरुक कर रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार