शिमला: शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर कोहराम मचाने वाली इलेक्ट्रिक बस के चालक को एचआरटीसी प्रबन्धन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरोपित बस चालक प्रवीण कुमार मंडी जिला के सरकाघाट का रहने वाला है. वह एचआरटीसी में करीब 12 साल से सेवारत था और रोहड़ू व केलांग डिपू में भी सेवाएं दे चुका है.
दरअसल, ओल्ड बाद स्टैंड में इलेक्ट्रिक बस (एचपी63ए-9123) के चालक की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई और एचआरटीसी का एक सेवानिवृत्त कर्मी गम्भीर रूप से घायल हुआ.
एचआरटीसी के शिमला लोकल यूनिट के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि ओल्ड बस अड्डे में हुए हादसे में इलेक्ट्रिक बस के चालक की लापरवाही सामने आई है. उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान किये गए हैं.
मृतक महिला की पहचान 48 वर्षीय राधा निवासी जुन्गा शिमला के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति भगत राम (62) एचआरटीसी का ही सेवारत कर्मी है. ये हादसा सुबह 10 बजे के करीब पेश आया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैंड मे खड़ी एचआरटीसी बस को पीछे से एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस (एचपी63ए-9123) ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि एचआरटीसी की दूसरी बस आगे रेलिंग से जा टकराई और वहां पर पर खड़े महिला और पुरुष भी इसकी चपेट में आ गये जिन्हें गम्भीर चोटें आई हैं. बस स्टैंड की रेलिंग और टैक्सी स्टैंड में खड़ी एक कार और बाइक को भी हादसे में नुकसान हुआ है. दोनों घायलों को वहां पर मौजूद दोनों लोगों ने रिपन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया.
बस अड्डे पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एचआरटीसी की खड़ी बस को पीछे से आ रही इलेक्ट्रिक एचआरटीसी बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी बस आगे घसीटते हुए आगे रेलिंग से जा टकराई जिसमें वहां पर खड़े एक महिला और पुरुष भी इसकी चपेट में आ गये जिन्हें गंभीर चोटें आई है. उन्होंने कहा कि घायल महिला और पुरुष को मौके पर मौजूद टैक्सी चालकों ने इलाज के लिए तुरंत दिन दयाल अस्पताल पहुंचाया. एक अन्य टैक्सी चालक ने बताया कि वह हादसे के वक्त वह गाड़ी में ही था और उसे भी हल्की चोट आई है. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस दुर्घटना को लेकर आरोपित बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.