शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा के छह सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस आज शनिवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार हो रहा है. छंटनी कर नाम अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेजा है. मंडी, हमीरपुर व शिमला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार लगभग तय हैं, जबकि कांगड़ा में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस से जुड़े नेताओं की अनुसार पार्टी अपने दो सिटिंग विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारकर सबको चौंका सकती है.
कांग्रेस हाईकमान मंडी से राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय से विनोद सुलतानपुरी को उम्मीदवार बना सकता है. वहीं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सतपाल रायजादा को उतारने की तैयारी में है. कांगड़ा से पूर्व मंत्री आशा कुमारी और पूर्व विधायक जगजीवन पाल के नाम पर मंत्रणा चल रही है.
शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी व कांग्रेस पार्टी समन्वय समिति की बैठक क्षेत्रीय, जातीय समीकरणों के अलावा सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा हुई थी. हिमाचल के सभी वरिष्ठ नेताओं जिनमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अलावा कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर भी मौजूद थे.
कांग्रेस जल्द ही विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्य कांग्रेस ने सभी विस क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम शॉर्ट लिस्ट कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए हैं. राज्य में विधानसभा की छह सीटों पर होने वाला उपचुनाव कांग्रेस के लिए खास है. इस चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला अपनों से ही होगा. कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का दामन थामने वाले छह पूर्व विधायकों को ही भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. जिन छह सीटों पर विस उपचुनाव होने हैं, उनमें कुटलैहड़, गगरेट, लाहौल-स्पीति, बड़सर, सुजानपुर और धर्मशाला सीटें शामिल हैं. इनमें दो उपचुनाव मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में होंगे. वर्तमान में 62 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में सताधारी कांग्रेस के 34 और विपक्षी भाजपा के 25 विधायक हैं. तीन निर्दलीय विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन विस अध्यक्ष ने इनके इस्तीफे मंजूर नहीं किए हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार