मंडी: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के काडर को खत्म करने का बीड़ा उठाया. जिसके चलते कांग्रेस के नेताओं को भाजपा शामिल करवाने की मुहीम में जुटे हैं. यहां पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि जयराम ठाकुर स्थानीय नेताओं को हाशिए पर धकेल कर मुंबई से रक्षा सूत्र लाए हैं. मगर सोशाल मीडिया उस रक्षा सूत्र का रेशा-रेशा खोल देगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि जयराम ठाकुर के प्रदेश सरकार को गिराने के मसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे. अब छाछ से कुछ भी नहीं निकल पाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भविष्य की नीधि के रूप में युवाओं को लोकसभा के टिकट देने जा रही है. हालांकि, मंडी संसदीय क्षेत्र से वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर पहली पसंद थे. मगर उन्होंने पार्टी के लिए काम करने का निर्णय लिया है. ऐसे में पार्टी हाई कमान मंडी से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर मुहर लगाने वाली है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कांग्रेस में दरारें ढूंढ रहे हैं. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र में इतिहास बनने वाला है.
चंद्रशेखर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र वीरभद्र सिंह और पं. सुखराम की विरासत है, जिसे यहां का प्रबुध मतदाता किसी के हवाले नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता सन्नी देयोल ने अपने संसदीय क्षेत्र का जि मे चंडीगढ़ के किसी व्यक्ति को दे दिया था. लेकिन मंडी से कांग्रेस का दमदार नेतृत्व निकल कर आएगा. चंद्र शेखर ने कहा कि अभी प्रदेश में कुछ लोग पर्दे के पीछे सियासी तानबाना बुन रहे हैं. शांता कुमार और वीरभद्र जैसे नेताओं के प्रदेश में अस्थिरता लाने का प्रयास हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सत्ता में रहने का चस्का पड़ गया . जिसके चलते अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी.
कांग्रेस के छह विधायकों के पार्टी लाइन से बाहर जाकर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के सवाल पर चुद्रशेखर ने कहा कि यह हवाला का खेल है. उन्होंने कहा कि बगावत करने के लिए व्हाटसएप के माध्यम से मुझे भी ऑफर आया था, कि मंडी जिला में आप अकेले ही कांग्रेस के विधायक हैं, आपके भाजपा में शामिल होने से दस की दस सीटें भाजपा की हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी हाई कमानको वो नंबर दे दिए हैं, जहां से ये मैसेज आए थे.
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए हाई कमान की ओर से समन्वय समिति बनाई गई है. जिसके चलते पार्टी और सरकार मिलकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से विक्रमादित्य, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी और हमीरपुर से सतपाल रायजादा के नाम पार्टी हाई कमान को भेजे गए हैं. जिनकी शीघ्र ही घोषणा कर दी जाएगी. वहीं पर कांगड़ा पर अभी निर्णय लेना बाकि है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार