हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों और विधानसभा उपचुनाव में सभी हिमाचलवासियों को एकजुट होकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार हेतु वोट करने का आह्वाह्न किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरा भारत लोकतन्त्र के महापर्व को पूरे उत्साह उमंग से मना रहा है. वैसे तो देश में नेशनल क्रश बहुत होंगे लेकिन नेशनल ट्रस्ट सिर्फ मोदी की गारंटी है. आज हिमाचल समय पूरे देश में कांग्रेस और उसकी गारंटियां फेल हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा नहीं बनी क्योंकि वहां उन्होंने एक भी वादे पूरे नहीं किए थे. राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार देश में सबसे ज्यादा होते थे और 19 पेपर लीक हुए हुए. वहीं छत्तीसगढ़ में सिर्फ मुख्यमंत्री के परिवारजनों को ही सरकारी नौकरी मिलती थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार है जिसने पिछले 10 वर्षों में भारत को विश्व पटल पर एक अग्रणी राष्ट्र बना दिया है. 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार में सिर्फ घोटाले नजर आते थे. मोदी ने देश को दसवीं लड़खड़ाती और चरमराती अर्थव्यवस्था से निकलकर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी और तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जा हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार थी तब एक ओर जहां मोदी जी ने माताओं बहनों को धुएं से आजादी देने के लिए उज्जवला योजना चलाई थी वहीं जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री गृहिणी योजना चलाई थी. अगर प्रधानमंत्री मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना लाई तो जयराम ठाकुर जी ने हिमकेयर योजना लाई.
ठाकुर ने कहा कि 2014 से 2024 तक मोदी जी ने कांग्रेस के 60 वर्षों के गड्ढे को भरने और देश को तेजी से विकास करने लायक बनाया है. अगले 5 वर्षों में T20 की भांति मोदी विकास के चौके और छक्के लगाने को तैयार हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार