ऊना: हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पंजावर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय विवाहिता का जला हुआ शव मिला है. मृतक महिला की पहचान आशा देवी पत्नि अशोक कुमार निवासी पंजावर के रुप में हुई है. पुलिस को मौका से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसको जांच के लिए भेजा गया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि पति ने ही अपनी पत्नी को मार डाला और उसके शव को जला दिया.
आरएफएसएल टीम ने मौका पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को आशा देवी का बेटा व बहू किसी काम के सिलसिले घर से बाहर गए थे. घर पर आशा देवी व उसके पति थे. बुधवार सुबह जब उसका बेटा घर पहुंचा तो उसे अपनी मां वहां दिखाई नहीं दी. उसने पिता से मां के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे कोई जानकारी न होने की बात कहीं. इसके बाद बेटे ने अपनी मां को आसपास ढूंढा, लेकिन कहीं भी महिला नहीं मिली.
इसी बीच युवक ने घर के समीप सिंचाई होदी में एक जला हुआ शव पड़ा देखा, तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. इसके बाद युवक ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची और जांच आरंभ की. पुलिस ने मृतका के बच्चों के बयान कमलबद् किए. वहीं पुलिस ने मृतका के पति से भी पूछताछ की है. मामले की जांच करने के लिए पहुंची आरएफएसएल टीम को मौका पर से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसे पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की विभिन्न एंगलों से जांच कर रही है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पंजावर में एक महिला का जला हुआ शव मिला है. घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुटी हुई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार