शिमला: हिमाचल प्रदेश के छह एचएएस अधिकारियों को पदोन्नत कर आईएएस कैडर में शामिल कर दिया गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस सम्बंध में अधिसूचना जारी हुई है.
इसके अनुसार एचएएस अधिकारियों राजीव कुमार, विवेक चंदेल, सुनील शर्मा, विनय कुमार, दलीप कमुार नेगी और पंकज ललित को आईएएस कैडर में शामिल किया गया है. वर्तमान में दिलीप कुमार नेगी अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पंकज ललित निदेशक भाषा एवं संस्कृति, राजीव कुमार निदेशक पर्यटन,
विवेक चंदेल निदेशक मत्स्य, सुनील शर्मा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा और विनय कुमार विशेष सचिव शहरी विकास एवं वित्त के पद पर कार्यरत हैं.
इस बीच चुनाव आयोग ने हिमाचल के नौ आईएएस अधिकारियों की सेवाएं दूसरे राज्यों में चुनावी डयूटी पर लेने के निर्देश जारी किए है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने चुनावी डयूटी पर जाने वाले अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त जिम्मा सात आईएएस और एक एचएएस अधिकारी को सौंपा है. इस संबंध में बुधवार रात अधिसूचना जारी की गई है.
चुनावी डयूटी पर जाने वाले अधिकारियों में रोहन चंद ठाकुर, सुदेश कुमार मोक्टा, डीसी नेगी, राजेश्वर गोयल, आदित्य नेगी, कमल कांत सरोच, नीरज कुमार, रूपाली ठाकुर और राम कुमार गौतम शामिल है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार