Twitter Down: एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स की सेवा दुनियाभर में आज गुरुवार (11 अप्रैल) को डाउन हो गई थी. इस वजह से एक्स के हजारों यूजर्स को Cannot Retrieve Tweets और Rate Limit Exceeded Error Message लिखा एरर मैसेज देखने को मिल रहा था. इसके साथ ही ‘ Something Went Wrong’ भी लिखा नजर आ रहा था. जिसकी वजह से यूजर्स बहुत परेशान थे.
हालांकि अब एक बार फिर से एक्स की सेवा शुरू हो गई है.