हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को अपने हमीरपुर प्रवास के दौरान कहा कि जनविश्वास का यह जनसैलाब आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का द्योतक है. पूरे देश में भाजपा और एनडीए के 400 पार के संकल्प को हिमाचल प्रदेश अपनी चारों लोकसभा सीटों का योगदान देकर सिद्धि तक पहुंचने को तैयार है. कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रष्ट इरादों के परिणाम स्वरूप हिमाचल उपचुनावों में भी छह की छह विधानसभा सीटों का भाजपा की झोली में आना तय है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की यह हालत है कि उनके टिकट पर कोई चुनाव लड़ने वाला तक नहीं मिल रहा. “उनके बचे खुचे जो भी कार्यकर्ता हैं वे अत्यंत निराश, हताश और परेशान हैं क्योंकि जनता उनसे पूछ रही है कि विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटीयों का क्या हुआ. वहीं कांग्रेस का नेतृत्व अपना कुनबा संभालने की बजाय हमारे ऊपर झूठे और निराधार आरोप लगाने में व्यस्त है. लोग अब जान चुके हैं कि सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की गारंटीयों पर भरोसा करना है.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि आज पूरे देश में जनता अपनी वोट की ताकत जानती है. संपूर्ण देशवासी अपना वोट इस बार विकास और विश्वास यानी मोदी जी को देने का मन बना चुके हैं. आज देश में कहीं भी जाइए एक ही आवाज आती है ”माय चॉइस मोदी”.
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व अपने पिता प्रेम कुमार धूमल को भी 81 वें जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और जनता का भी आभार जताया.
उन्होंने कहा कि धूमल की सबसे बड़ी कमाई कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा जुड़ाव रहा है. अपने 81 वर्ष के जीवन में धूमल ने 60 वर्ष संगठन और लोगों के जनकल्याण को समर्पित किए हैं. यह धूमल जी की पूंजी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार