पूर्व विधायक और सुजानपुर से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पावर डिपार्टमेंट में करोड़ों के लेन-देन के आरोपों से सरकार कटघरे में खड़ी है. सीएम सुक्खू को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. पावर डिपार्टमेंट में जिस तरीके से अधिकारी आपस में आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि दाल में कुछ काला जरूर है. सरकार इस मामले को दबाने में लगी हुई है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि इससे पहले भी 25 करोड़ रुपए के लेन-देन के आरोप एक पावर प्रोजेक्ट को लेकर लग चुके हैं. अब भी करोड़ों के लेन-देन के आरोप आए दिन लग रहे हैं. जिस व्यक्ति ने इस मामले में शिकायत करी थी, सरकार ने आरोपियों के खिलाफ जांच करने के बजाय उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ ही जांच शुरू कर दी, जिससे कई तरह के संदेह उत्पन्न हो रहे हैं. जिस पत्र बम के जरिए पावर प्रोजेक्ट में जो करोड़ों के लेन-देन के आरोप लगे थे, उसमें सीएम कार्यालय पर भी सवाल उठाए गए थे, परंतु मामला दबा दिया गया.