हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर फील्ड में डट गए हैं. मंगलवार को उन्होंने हमीरपुर में सियासी नब्ज टटोली. कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने चुनाव का फीडबैक लिया. उपचुनाव लड़ने के चाहवान नेताओं से भी वह एक-एक कर मिले. पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राकेश ठाकुर ने पक्का भरो में दलबल के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इससे पहले झनियारी में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत हुआ.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भोरंज से विधायक सुरेश कुमार, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, हमीरपुर से उम्मीदवार रहे पुष्पेंद्र वर्मा, चेयरमैन रामचंद्र पठानिया, वरिष्ठ नेता प्रेम कौशल, रोहित शर्मा, नरेश ठाकुर, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों से चुनावों को लेकर टोह ली. बड़सर व सुजानपुर उपचुनाव व लोकसभा चुनाव के माहौल बारे में भी मुख्यमंत्री ने जाना. सभी दावेदारों ने अपनी बात मजबूती से रखी. वहीं मुख्यमंत्री ने सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने व पार्टी उम्मीदवार के लिए काम करने का मूलमंत्र दिया.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि फीडबैक के आधार पर जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा. अभी 50 दिन चुनावों को हैं, पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से निश्चित समय पर उम्मीदवार घोषित करेगी. टिकट आवंटन पार्टी का आंतरिक मामला है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को तो सिर्फ बयानबाजी करनी है. प्रदेश का कर्मचारी वर्ग यह नहीं भूला है कि ओपीएस मांगने पर जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने की बात कही थी.
माता झनियारी देवी मंदिर में टेका माथा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के साथ मंगलवार को झनियारी देवी मंदिर में माथा टेका. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने झनियारी बाजार में उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया और आरती उतारी. मंदिर में कलश यात्रा लेकर पहुंची महिलाओं व नवरात्रों में पूजा अर्जना करने वाले श्रद्धालुओं से भी मुख्यमंत्री मिले.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार