धर्मशाला: पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला कोर्ट में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ प्राइवेट क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवा दी है. शर्मा ने कहा कि हिमाचल में जो यह निजी सियासी जंग शुरू हुई है इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री की ओर से की गई है और अंत वह करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरेआम उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा मेरा आरोप व्यक्तिगत नहीं है जबकि मुख्यमंत्री के आरोप तथ्यहीन और व्यक्तिगत हैं. पुलिस को सरकार व मुख्यमंत्री के इशारे पर नहीं नाचना चाहिए. शिमला में जो आनन फानन में मामला दर्ज किया गया है वहां किसी की आयु गलत लिखी गई है तो किसी का धर्म गलत लिखा गया है. इस बात से पता चलता है कि एसपी शिमला क्या कर रहे हैं.
पिछले दिनों राज्यसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने के बाद हिमाचल की सियासत में शुरू हुई जुबानी जंग का घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री आए दिन भाजपा नेता सुधीर शर्मा सहित उनके साथ कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले पूर्व विधायकों को सार्वजनिक मंचों से बिकाऊ कह कर संबोधित कर रहे है, तो दूसरी तरफ सुधीर शर्मा भी मुख्यमंत्री के हर प्रहार को कड़ा जवाब दे रहे हैं. सुधीर शर्मा ने एक दिन पहले वीडियो जारी कर सीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके अलावा सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा उनकी छवि का खराब करने का आरोप लगाते हुए एसपी और डीजीपी को शिकायत कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी.
वहीं अब मंगलवार को सुधीर शर्मा दोपहर बाद न्यायिक परिसर धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राइवेट क्रिमीनल कंप्लेट दर्ज करवा दी है. सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी किसी के खिलाफ दुष्प्रचार की राजनीति नहीं की है. उन्होंने हमेशा सामने आकर अपनी बात रखी है. उन्हें घुमाकर बात करने की आदत नहीं है. ऐसे में कोई उनके खिलाफ गलत कहेगा तो उसे जरूर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार