ऊना: आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार की सूती जारी नहीं की है, परंतु मंडी लोकसभा सीट से हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी का टिकट लगभग तैय है. उप्पमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसके साफ-साफ संकेत दे दीए हैं. उन्होंने ने कहा मंडी संसदीय सीट से विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से विनोद सुल्तानपुरी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से हिमाचल के लिए प्रत्याशियों का सूची जारी नहीं की गई है.
उप्पमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं है, बल्कि स्थिर और टिकाऊ सरकार है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी. जबकि 6 विधानसभा उपचुनावों के बाद प्रदेश में पांच और उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें से तीन निर्दलीयों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होगा. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह के चुनाव जीतने के बाद शिमला ग्रामीण और शिमला क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी के चुनाव जीतने के बाद कसौली की सीट खाली होगी. जिसके चलते इन दो विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “सभी 11 उपचुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या 40 से भी ऊपर चली जाएगी. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के बयान पर उन्होंने पलटवार किया. डिप्टी सीएम ने कहा, “भाजपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा था कि उनके सामने कोई युवा प्रत्याशी होना चाहिए तो कांग्रेस अपना युवा चेहरा विक्रमादित्य सिंह इस चुनाव मैदान में उतार रही है. अग्निहोत्री ने कहा कि इस खेल को शुरू भाजपा ने किया था, लेकिन खत्म कांग्रेस करेगी”.
बता दें कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के जिला ऊना जिल के दौरे पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने एक सभा को संबोधित क्या और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में करीब 15 महीने पहले बनाई गई सरकार को गिराने का आर्किटेक्चर और डिजाइन भादपा ने तैयार किया था और इसमें जयराम ठाकुर जैसे नेताओं ने अहम भूमिका निभाई. परंतु अन्य राज्यों की तुलना में देवभूमि में भाजपा का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिर गया. जनादेश से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास करने पर लोगों में बीजेपी के प्रति भारी आक्रोश है.
ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर उप्पमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए टिप्स दिए. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनावों में भारी वोटों से जीत दर्ज करने का आह्वान भी किया. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर एक-एक कर शब्द बाण छोड़े.
उप्पमुख्यमंत्री ने कहा कि 15 माह में कांग्रेस ने साफ सुथरी सरकार हिमाचल प्रदेश को दी है. सरकार ने अपने दो बड़े वादे पूरे किए. हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के 1,36,000 कर्मचारियों को ओपीएस देने का साहसिक फैसला लिया. महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने की घोषणा पर भी कांग्रेस ने पूरी तरह अमल किया है. परंतु बीजेपी न तो कर्मचारी हितैषी है और न महिला हितैषी है. भाजपा ने महिलाओं को दी जाने वाली राशि के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर सरकार के इस वादे को पूरा होने से रोकने का प्रयास किया. जिस तरह भाजपा ने अपना समाज विरोधी चेहरा दिखाया है, यह मुद्दे आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव का गणित भूगोल सब बदल देंगे.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ द्वारा आयोजित किए गए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नए जोश का संचार किया. इस दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी सतपाल रायजादा और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विवेक शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.