धर्मशाला: कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों में मंगलवार को शुरू हुए पहले नवरात्रि में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मां जवालामुखी, ब्रजेश्वरी और चामुंडा मन्दिर में पूजा अर्चना की. वहीं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंगलवार को ब्रजेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा पहले नवरात्र पर पूजा अर्चना भी की.
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि बज्रेश्वरी मंदिर में देशभर से नवरात्रों के दौरान हजारों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं तथा श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस के लिए प्रशासन द्वारा सहायता कक्ष भी मंदिर में स्थापित किया गया है इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए भी विशेष प्लान के तहत कार्य किया जाएगा इसके साथ ही कांगड़ा धाम में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे. इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने नवरात्रों के दौरान श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी प्रदान की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार