शिमला: हिमाचल प्रदेश में ईद और बकरीद के उपलक्ष्य पर राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में सफर करने वाली मुस्लिम महिलाओं का टिकट नहीं लगेगा. निगम ने मुस्लिम महिलाओं को इन खास दिनों में निशुल्क बस यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है.
मंगलवार को निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसके मुताबिक ईद के दिन 11 अप्रैल और बकरीद वाले दिन 17 जून को मुस्लिम महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में निशुल्क सफर करने की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा इन दो दिनों के दौरान सूर्याेदय से सूर्यास्त तक सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को मिलेगी. निगम की बसों में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मुस्लिम महिलाओं को पहचान पत्र दिखाना होगा. अब तक रक्षाबंधन, भैया दूज और करवाचौथ पर ही महिलाओं को निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलती थी.
खास बात यह है कि रक्षाबंधन, भैया दूज और करवाचौथ के दौरान सरकारी बसों में सफर करने वाली सभी महिलाएं निशुल्क यात्रा सुविधा के लिए पात्र रहती हैं, जबकि ईद व बकरीद वाले दिन सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को ही इसके लिए पात्र बनाया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार