नई दिल्ली: हरियाणा से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह आज कांग्रेस में शामिल हो गए. मंगलवार को चौधरी बीरेंद्र सिंह पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. इन्होंने एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दिया था. चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे और पूर्व भाजपा नेता बृजेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.
मंगलवार को चौधरी बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया. बीरेंद्र सिंह कांग्रेस के साथ चार दशक से अधिक समय पुराने रिश्ते को तोड़कर लगभग 10 साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे.
बीरेंद्र सिंह उचाना से पांच बार जीतकर हरियाणा विधानसभा में विधायक बने और तीन बार हरियाणा में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने तीन बार सांसद के रूप में भी देश की सेवा की है.
28 अगस्त, 2014 को राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा देने के बाद बीरेंद्र सिंह 29 अगस्त, 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय और पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का प्रभार दिया गया था.
11 जून, 2016 को छह साल के कार्यकाल (2016-2022) के लिए तीसरी बार राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए. जुलाई 2016 में नरेन्द्र मोदी मंत्रालय के दूसरे कैबिनेट फेरबदल के दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इस्पात मंत्री के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर की जगह ली थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार