धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोगों को गुमराह कर और मनघढ़ंत कहानियां बनाकर किसी पर कोई एफआरआर दर्ज नही की जा सकती है. किसी भी व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करने के लिए सबूतों की जरूरत होती है. मुख्यंमत्री ने यह बात सोमवार को दिल्ली से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता बिना तथ्य लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा भाजपा नेता अपनी डूबती नैया को देखते हुए सुर्खियों में बने रहने के लिए एक के बाए एक झूठ बोल रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब कुछ जान चुकी है और आने वाले चुनावों में सबक सिखाएगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पंद्रह माह पूर्व कांग्रेस पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनी, इस अवधि में राज्य सरकार ने आर्थिक, आपदा और राजनीतिक आपदा का सफलतापूर्वक सामना किया. प्रदेश की जनता का प्यार प्रदेश सरकार के साथ है. पंद्रह माह के कार्यकाल में वर्तमान राज्य सरकार ने पांच गारंटियों को पूरा किया है. कांग्रेस में बिकने वाले जा चुके हैं और धनबल से बिकने वाला अब कोई नहीं बचा है.
उन्होंने कहा कि बिकने वालों के विरुद्ध हमारे पास सुबूत हैं और भारतीय जनता पार्टी ने बिकाऊ नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. एक नेता षड्यंत्र का सरगना हैं, जिन्हें बिकने के लिए पंद्रह करोड़ से ज्यादा मिले होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इन सभी बिकाऊ नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार