कुल्लू: मंडी लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने कांग्रेस में जाने संबंधी अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए मिलकर काम करने की बात कही है.
दरअसल, मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उतार दिया है. इससे भाजपा के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह काफी नाराज चल रहे थे. उनके मीडिया को दिए बयानों ने भाजपा को विचार करने पर मजबूर कर दिया. इसी बीच महेश्वर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की भी अटकलें लगी लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया.
सोमवार को महेश्वर सिंह ने अपने निवास पर पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर कहा कि उनका लक्ष्य जनता की सेवा करना है. सुने कोई या न सुने, हम अपनी आवाज को बुलंद रखेंगे. उन्होंने कहा इतनी संख्या में आप मेरे छोटे से आमंत्रण पर पहुंचे हैं तो मेरा दायित्व बनता है कि आपके लिए सदैव कार्य करता रहूं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी बात शीर्ष नेतृत्व से हुई है और उसके बाद उन्होंने फैसला लिया है कि वह पूरी निष्ठा से मोदी सरकार के लिए काम करेंगे. केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा. उम्मीदवार कोई भी हो लेकिन हमने मोदी के नाम पर चुनाव में उतरना है. पूर्व सांसद सिंह ने कहा कि पिछले साल प्राकृतिक आपदा में बहुत से लोगों का नुकसान हुआ है. इसके मुआवजा को लेकर खूब बंदरबांट हुई है. कइयों को तो बहुत कुछ मिल गया लेकिन कई बेचारे आज भी परेशान हैं. कई लोगों के मकान आज भी गिरने की कगार पर हैं. इन सब के लिए वह आवाज उठाएंगे. शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि उन्हें मान सम्मान दिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार