कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत नोहंडा के ठारी गांव में दो आवासीय घर आग की चपेट में आ गए. इस घटना में हरी सिंह, प्रेम सिंह, रणधीर और शेर सिंह के परिवार प्रभावित हुए हैं. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. अग्नीकांड़ की इस घटना में प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है.
वहीं, सड़क मार्ग ना होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आग की लपटें काफी तेजी से बढ़कर कुछ ही समय में सब जलाकार राख कर दिया. घर के लोग भीतर से एक भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए.
घाटी के स्थानीय निवासी दौलत राम, दिनेश कुमार, ठाकुर चांद ने कहा कि यह क्षेत्र सड़क मार्ग से बहुत ही दूर है. यहां तक कोई भी अग्निशमन वाहन की सुविधा नहीं पहुंच सकती है. फिर भी यहां रह लोग इस आगजानी को काबू करने की कोशिश की. कुछ ही समय में सबकुछ बरबाद हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगजानी की घटना की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. दूर दराज क्षेत्र होने के कारण से इस घटना की जानकारी काफी देर बाद लोगों को मिली.
वहीं आग लगने की जानकारी मिलने के बाद बंजार पुलिस व प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और उनके द्वारा भी आगे की कार्रवाई की जा रही है. राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित परिवारों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है. बंजार पुलिस की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी जाएगी. बंजार प्रशासन के द्वारा प्रभावित हुए परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.