ऊना: पुलिस थाना मैहतपुर बसदेहडा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत रायपुर सहोडा में तीन प्रवासी बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान पंकज उम्र आठ साल पुत्र प्रसादी, सोनू उम्र 11 वर्ष पुत्र सुरेश, मुकेश उम्र नो साल पुत्र परमेश निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. वहीं मामले में विभागीय जांच शुरू है. एक साथ तीन बच्चों की मौत से नगर में माहौल गमगीन है.
मिली जानकारी के अनुसार तालाब में डूबे तीनों बच्चे प्रवासी मजदूरों के हैं, जो कि लंबे अरसे से बसदेहडा में ही रह रहे थे.बताया जा रहा है कि चार बच्चे जो कि बसदेहडा नगर में एक किराए के मकान में अपने परिजनों के साथ रह रहे थे. रविवार को रायपुर सहोडा गांव में तालाब में नहाने के लिए आये, लेकिन इनमें से एक बच्चा तालाब के किनारे ही बैठा रहा. जबकि तीन तालाब में नहाने के लिए तालाब में उतर गए.
थोड़ी देर बाद जब तीनों तालाब में नहाते नहाते तालाब में दिखाई नहीं दिए तो तालाब के किनारे बैठे चौथे बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़ते हुए तालाब में डूबे हुए बच्चों को ढूंढ कर उनको बाहर निकाला. गांववासियों ने पुलिस थाना मैहतपुर को इस संदर्भ में सूचित किया. पुलिस बल द्बारा घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया.
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस द्वारा तीनों बच्चों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए है. मामले की जांच जारी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार