ऊना: जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में संतोषगढ़-लालूवाल-जेजों(पंजाब) रोड़ पर रविवार को भीषण अग्निकांड हो गया. जिसमें एक चलते डीजल टैंकर की ब्रेक फेल हो गई और ये सड़क के बीचों बीच पलट गया. जिससे पूरे टैंकर में भीषण आग भड़क गई. डीजल में भड़की आग ने साथ लगती दुकानों व वाहनों को भी अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया. मिली जानकारी अनुसार डीजल का ये टैंकर लालूवाल से संतोषगढ़ की तरफ जा रहा था, टाहलीवाल की गहरी उतराई पर इसकी ब्रेक फेल हो गई और टैंकर कई वाहनों को रौंदने के बाद मुख्य बाजार के बीच पलट गया.
इस अग्निकांड में जहां करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं, जबकि एक मकान और कई वाहन भी पूरी तरह जल चुके हैं. ब्रेक फेल होने के चलते इसी टैंकर ने अग्निकांड से पहले एक स्कूटी सवार को भी रौंद दिया. जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई. वही 7 लोगों के घायल होने की भी सूचना है जिनमें से एक को नाजुक हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद जिला ऊना के ही प्रवास पर चल रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारीयों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी हासिल की.
आग से करीब 90 लाख रुपए की सपंत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार टाहलीवाल में डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण हादसा सामने आया है. इस घटना में जहां इस टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मारी जबकि इसके बाद बीच बाजार टैंकर पलटने के चलते उसमें आगजनी हो गई जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, मृतक युवक की पहचान सुभाष चंद्र पुत्र भजना राम निवासी गांव गग्ग जिन्दबड़ी जिला रूपनगर पंजाब के रूप में की गई है.
वहीं मेन बाजार में पलटने से पहले इस टैंकर ने कुछ वाहनों को भी टक्कर मार कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया. जिन पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की स्थानीय टीम के साथ-साथ जिला मुख्यालय और पंजाब के नंगल स्थित फायर स्टेशनों से भी 6 गाड़ियों को बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही की घटना स्थल पर ड्रेनेज के लिए बनाया एक बड़ा नाला होने के चलते डीजल उसमें बह गया. जिसके चलते दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है. घायलों को उपचार दिलाया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार