हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठेडा पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शिरकत की. इस अवसर पर सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी राजेंद्र राणा, हमीरपुर के विधायक व हाल ही में भाजपा में शामिल आशीष शर्मा, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी सुमित शर्मा, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी सहित भाजपा के जिला मंडल के प्रभारी मौजूद रहे.
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा के छह उपचुनाव के अलावा लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर भी इस दौरान के कार्यकर्ताओं से रूबरू होगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा भाजपा पर खरीद फरोख्त करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि देश की जनता पिछले 55 सालों से कांग्रेस के चल व चरित्र को अच्छी तरह से जानती है और अगर उनका काम करने का तरीका सही होता तो प्रदेश के नौ विधायक का भाजपा में शामिल नहीं होते.
उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त का काम कांग्रेस पूर्व में भी करती आई है . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ज्वरूप भाजपा पर लगा रहे हैं वह केवल कांग्रेस के पूर्व चरित्र को ही दर्शा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूर्व में झूठ और छल की राजनीति करती आई है . उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सबको साथ ले कर चलने का काम करते हैं और इसी संकल्प को प्रदेश में भी काम करती है.
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देश में पार्टी अपना स्थापना दिवस माना रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता झूठ पर स्थापित कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर करने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में हार से घबराकर मुख्यमंत्री आए दिन अनाथ शराब बयान बाजी कर रहे हैं.
राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री को नोटिस भी भेज दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि धन के खरीद फरोख्त की बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह अब उसे न्यायालय में पेश करें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार