शिमला: हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस नवीन तंवर को सरकार ने निलंबित कर दिया है. नवीन को पिछले माहाने तीन साल की सजा सुनाई गई थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई के मजिस्ट्रेट शिवम वर्मा ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन पर आरोप है कि उन्होंने झांसी के अमित की जगह बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा दी है. साल 2014 दिसंबर 13 को होने वाली आईबीपीएस की क्लर्क भर्ती परीक्षा में नवीन तंवर ने गाजियाबाद स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में परीक्षा दी थी. वर्तमान में नवीन हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर में सहायक उपायुक्त (एडीसी) के पद पर कार्य कर रहे थे.
नवीन तंवर का केस सीबीआई कोर्ट से आरोप सिद्ध हो चुका है. परीक्षा देने के मामले में नवीन तंवर सहित 6 और दोषी पाए गए थे. जिन्हें 3 साल के कठोर कारावास की सजा के साथ 50 हजार रूपस का जुर्माना भी लगाया गया. इस संदर्भ में हिमाचल सरकार ने 18 मार्च को सीबीआई से भी जानकारी मांगी थी. गौरतलब है कि 9 वर्ष पहले 2014 में नवीन तंवर ने लिपिक परीक्षा में झांसी के अमित की जगह परीक्षा दी थी. इसके बाद 2019 में नवीन तंवर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए थे. किसी दूसरे की लिपिक परीक्षा देने के केस में करीब 1 साल से ट्रायल चलता रहा जिसमें अदालत ने नवीन तंवर को दोषी पाया है.
गौरतलब है कि नवीन तंवर की फाइल पर मुख्यमंत्री सुक्खू के हस्ताक्षर के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई. नवीन के मामले में पहले लॉ डिपार्टमेंट से इस केस में सलाह ली गई थी. इसमें डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया कि कोई कर्मचारी या अधिकारी 48 घंटे तक जेल में रहता है तो इस स्थिति में स्वत: ही उनको निलंबित समझा जाना चाहिए.