बंगाल में ED के बाद अब NIA की टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है. संदेशखाली में ईडी टीम को निशाना बनाए जाने के बाद अब पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में जांच के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर पहुंची केंद्रीय एजेंसी NIA की टीम पर हमला किया गया.
दरअसल, NIA की टीम 2022 में हुए विस्फोट मामले में जांच के लिए तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर पहुंची थी.
इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देशानुसार एनआइए टीम शनिवार को जांच के लिए पहुंची थी. बाताया जा रहा है कि जांचकर्ताओं की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई.
NIA की टीम में दावा किया गया है कि दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले जाते समय उनपर हमला हुआ. NIA की टीम 2022 में हुए विस्फोट के मामले में भूपतिनगर गए थे. जब NIA मामले से जुड़े दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ के लिए ले जा रही थी तभी ग्रामिणों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और उनपर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार हमले में NIA के दो अधिकारी घायल हो गए.
क्या पूरा मामला?
आपको बता दें कि भूपतिनगर में 3 दिसंबर, 2022 को हुए एक विस्फोट में छप्पर का घर ध्वस्त हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. पिछले महीने, NIA ने इस मामले में 8 तृणमूल कांग्रेस नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्हें 28 मार्च को न्यू टाउन में एनआईए कार्यालय में पेश होने के सख्त निर्देश दिए गए थे. क्योंकि वे पहले के समन में जांच में शामिल नहीं हुए थे. एनआईए की टीम इसी केस के सिलसिले में टीएमसी नेता मनबेंद्र जाना को गिरफ्तार करने भूपतिनगर पहुंची थी, जब भीड़ ने उस पर हमला किया.