शिमला: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की राजनीति में हुई एंट्री को लेकर कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बॉलीवुड क्वीन के खिलाफ एक बार फिर से निशाना साधा है. जब से बीजेपी ने कंगना को मंडी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, तब से विक्रमादित्य सिंह लगातार उन पर हमला कर रहें हैं. एक बार फिर से उन्होंने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर कड़ा प्रहार किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा गौ मांस खाने वाले लोग चुनाव लड़ रहे हैं. यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है. इस पोस्ट को कंगना रनौत से जोड़ा जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि “हिमाचल देवी देवताओं का पवित्र स्थल और देवभूमि है. जहां गौ मांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़े, यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है. जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है”.