शिमला: प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने दावा किया है कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के साथ साथ छह विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने कहा कि चार जून को चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भी मजबूत होगी.
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रजनीश किमटा ने कहा कि आज भाजपा के भीतर अंतर्कलह के साथ-साथ विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उप चुनाव कांग्रेस का भाजपा के साथ नहीं है,बल्कि यह चुनाव तो बागी कांग्रेस विधायकों के साथ हो रहा है,जिसमें उन्हें करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में लोकतंत्र की मर्यादा को तार तार कर प्रदेश के जनमत का अपमान किया है और प्रदेश पर छह उप चुनाव लोगों पर थोपे है.
किमटा ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सभी चुनावी तैयारियां पूरी कर दी है. पार्टी के सभी नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह चुनाव मैदान में डट गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशियों की मंथन के साथ साथ नामों पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.
रजनीश किमटा ने मण्डी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना के चुनाव मैदान में उतारने को लेकर भाजपा से जानना चाहा कि क्या कंगना का नाम प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी द्वारा भेजा गया था. उन्होंने कहा कि कंगना ने कभी भी हिमाचल को अपना घर नही माना. उन्होंने उनके 2021 ग्वालियर के एक ट्वीट का हवाला दिया जिसमें उन्हें हिमाचल से चुनाव लड़ने की बात कही गई थी, उन्होंने साफ किया था कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य से वह कोई चुनाव नही लड़ना चाहती से साफ है कि हिमाचल प्रदेश के प्रति उनकी मानसिकता में विकार रहा है.
उन्होंने कहा कि उनका लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मण्डी से बाहर का बताना उनका इस संसदीय क्षेत्र की पूरी जानकारी नही होना दर्शता है. उन्होंने कहा कि रामपुर मण्डी संसदीय क्षेत्र का अहम हिस्सा है और यहां से पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के साथ साथ बर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह तीसरी बार सांसद के तौर पर मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय कंगना ने कभी भी न तो मण्डी की कोई सुध ली और न ही प्रदेश की.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार