नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने आज शुक्रवार को के अपना घोषणापत्र जारी किया. पत्र में पार्टी ने 25 लाख के बीमा कवर से लेकर महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए. अब कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजोपी ने निशाना साधा है.
कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी नेता सुधांशु तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस का न्याय पत्र नहीं, यह झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने साल पूरे देश पर राज किया, परंतु भारत की ऊर्जा का सही इस्तेमाल नहीं किया.
बीजेपी नेता बोले कि कांग्रेस राज में पहले साक्षरता दर बहुत कम थी, जिस कारण जनता उसकी बातों में आ जाती थी. उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार आने के बाद से साक्षरता दर में इजाफा हुआ है, इसलिए कोई भी भ्रम में नहीं फंसेगा.