शिमला: हिमाचल में राजनीतिक हलचल रूकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मानहानि का नोटिस भेजा है. 5 पन्नें का यह नोटिस सुधीर शर्मा के वकील की तरफ से सीएम को 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है.
नोटिस के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने भाषणों में कई बार सुधीर शर्मा पर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं, जिसके कारण उनकी मानहानि हुई है. इस नोटिस के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुधीर शर्मा पर बहुत से झूठे आरोप और गलत टिप्पणियां की हैं. सीएम द्वारा किए गए बयान बकायदा अखबार, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित हुए हैं. जिसकी वजह से सुधीर शर्मा की छवि, प्रतिष्ठा और मान की हानि हुई है. इसलिए इसकी भरपाई के लिए सीएम को 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है.
नोटिस में सीएम सुक्खू द्वारा गुरुवार (4 अप्रैल) को ऊना में एक जनसभा के दौरान किए गए बयान का खास तौर पर जिक्र हुआ है. जिसमें सीएम ने बोला था कि बागी विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं. नोटिस में इस बयान का जिक्र कुछ इस प्रकार से है.
हिमाचल के सीएम सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस के बागी विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं। उनके पास इसके प्रूफ भी हैं । ऊना जिले में गुरुवार को जनसभा संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग आपकी भावना बेचकर जाते हैं, आपकी विधायकी नीलाम करते हैं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है। सीएम बोले, बागी विधायकों ने अपना ईमान बेचा है.
नोटिस के अनुसार सीएम का यह आरोप झूठा, निराधार और अपमानजनक है. इस बयान का वीडियो जगह-जगह प्रसारित हुआ जिससे सुधीर शर्मा की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. इस तरह के बयान उन्हें बदनाम करने के लिए दिए जा रहे हैं.