शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रात 9.34 बजे चंबा में भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है. इस भूकंप के झटके लाहौल स्पीति से लेकर कुल्लू, मनाली और मंडी तक महसूस हुए हैं. भूकंप का पता चलते ही दहशत सी फैल गई. जिस वक्त भूकंप आया उस समय लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, परंतु भूकंप के झटके महसूस होते ही बहुत से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों के अनुसार यह झटके बहुत तेज थे और कुछ सेकेंड तक धरती हिलती रही. राहत की बात है कि भूकंप के बाद किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
गौरतलब है की भूकंप के लिहाज से हिमाचल बहुत ही संवेदनशील है और प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र भूकंप जोन 4 और 5 में आते है. गुरुवार रात को भूकंप का केंद्र जो चंबा जिला था वो भूकंप जोन 5 में आता है. इससे पहले सोमवार रात भी 3.5 तीव्रता का भूकंप हिमाचल में आया था. इसकी गहराई 5 किलोमीटर मापी गई थी.
अपको बता दें कि 4 अप्रैल, 1905 को कांगड़ा में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 20,000 लोग मारे गए थे. लोगों के मन में डर था कि कहीं यह 1905 की पुर्नावृति तो नहीं है. हालांकि अब तक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.