शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में प्रो. प्रमोद शर्मा की पुस्तक ‘इंडियाज जी20 प्रेजीडेंसी’ का विमोचन किया.
बुधवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल शुक्ल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक वर्तमान में उभरते हुए भारत की तस्वीर बयां करती है. उन्होंने प्रो. प्रमोद शर्मा से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ करने में योगदान देने के लिए कहा. इस मौके पर प्रो. प्रमोद शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक में भारत के व्यापार, प्रौद्योगिकी तथा भू-राजनीति इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों का बारीकी से उल्लेख किया गया है. डॉ शर्मा शिमला के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टेशन विभाग में कार्यरत हैं और यह उनकी 16वीं पुस्तक है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार