नाहन: हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के प्रदेश सचिव दीपक शर्मा पर महिला खिलाडी से मारपीट के आरोप लगे हैं और कल ही जिला फुटबाल संघ सिरमौर ने इस कार्य की निंदा की थी व् उन्हें पद से हटाने की मांग भी की थी. लेकिन आज सिरमौर फुटबाल एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता की और दीपक शर्मा को निर्दोष बताते हुए उनके समर्थन में आयी.
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश पाहवा ने बताया कि यह पूरा विवाद एक षड्यंत्र है और उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. दीपक शर्मा ने नाहन सहित प्रदेश में फुटबाल के विकास को कई कार्य किये हैं व कल जो संघ ने उनके खिलाफ वार्ता की उसका उन्हें कोई हक नहीं है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार