शिमला: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को बताया कि पिछले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है. आज देश के कई बड़े शहर रेल लाइन के माध्यम से सीधा हिमाचल के ऊना से जुड़ चुके है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हिमाचल को अनेकों सौग़ातें मोदी सरकार ने दी है. पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को देश के बड़े शहरों से जोड़ दिया है. आज हिमाचल से दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, नांदेड़ साहब, जोधपुर, साबरमती, आगरा, उज्जैन, चण्डीगढ़ जैसे कई बड़े शहर रेल नेटवर्क से सीधा जुड़ गए हैं और आगे आने वाले दिनों में कई बड़े शहर जुड़ने वाले हैं. रेल सुविधाओं की इस बढ़ोत्तरी से आमजनमानस के साथ साथ सैनिकों और श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है”.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही में मेरे अनुरोध पर इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जो सप्ताह में दो बार चलती थी को अब ऊना तक एक्सटेंशन की मंज़ूरी रेलमंत्री जी ने दे दी थी. यह ट्रेन अब ऊना से इंदौर तक चलाई जाएगी जिससे वृंदावन जाने वाले यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी. साथ ही ऊना हिमाचल से चल कर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन का एक्सटेंशन हरिद्वार तक हुआ है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास ही हमारी प्राथमिकता है और मोदी सरकार ने हिमाचल को सौगातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के ऊना ज़िले के गगरेट विधानसभा में वर्षों से माँग थी कि यहाँ के लोहारली खड्ड पर 500 मीटर लंबे डबल लेन की मंजूरी, दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, अम्ब रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन का विधुतीकरण व फ़ुटओवर ब्रिज का विस्तार, उना रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफॉर्म एवं फ़ुटओवर ब्रिज की मंज़ूरी,पुराने का का विस्तार, नई रेलगड़ियां की मंज़ूरी व चुरारू तकराला अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन व रायमेहतपुर सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस का ट्रेन समेत प्रमुख गाड़ियों का स्टापेज पूरे हिमाचल के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार