धर्मशाला: धर्मशाला के साई इंडोर स्टेडियम में चल रही नेशनल चेस चैंपियनशिप के चौथे दिन सोमवार को पुरूष-ओपन के पांचवें व महिला के चौथे रांउड का खेल समाप्त होने तक पुरुष वर्ग में रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड व महिला वर्ग में पैट्रोलियम स्पोर्टस की टीमें नंबर एक रैंक पर बरकरार है. अब छठे व सातवें रांउड में रोमाचंक मुकाबले होंगे, जिससे देश भर की टीमों में विजेता बनने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
भारतीय राष्ट्रीय चैस फेडरेशन की ओर से हिमाचल प्रदेश चैस ऐसोसिएशन के सहयोग से राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता करवाई जा रही है. ओपन व पुरुष वर्ग की 43वीं और महिला वर्ग की 21वीं राष्ट्रीय टीम चेस प्रतियोगिता का सोमवार को चौथा दिन चल रहा है. इसमें महिला में चौथे व पुरूष-ओपन वर्ग में पांचवें रांउड का खेल समाप्त होने तक रेलवे स्पोर्टस बोर्ड-ए व बी पहले व दूसरे स्थान पर हैं, जबकि गुजरात-ए तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि महाराष्ट्र-ए चौथे, तेलगांना पांचवें, मध्य प्रदेश-ए छठे, तमिलनाडू-ए सातवें, हरियाणा-बी आठवें, बीएसएनएल नौवें व राज्यस्थान-ए 10वें रैंक में पहुंच गई हैं. वहीं महिला वर्ग के मुकाबलों के चार रांउड का खेल समाप्त होने पर पैट्रोलियम स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड पहले, तेलंगाना दूसरे, गुजरात-ए तीसरे, बिहार-बी चौथे, लाईफ इंशोरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पाचवें, उड़ीसा-ए छठे, गुजरात-बी सातवें, मध्यप्रदेश-बी आठवें, तमिलनाडू-ए नौंवे व पंजाब-ए 10वें रैंक पर खेल रही है. जबकि अब पांचवें व छठे रांउड में भी उक्त दोनों ही वर्ग अपने-अपने मुकाबलों के जीतने के लिए खूब दिमागी खेल दिखा रहे हैं. नौ राउंड में होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में पहले दस स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे.
चेस गेम्स में पुरूष वर्ग के नौ जबकि महिला वर्ग के सात रांउड करवाए जाएंगे. जिसमें हर रांउड में जीतकर अगले चरण में प्रवेश करने के आधार पर अंतिम में टॉप में रहने वाले खिलाड़ियों को विजेता घोषित किया जाएगा. इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित राज्यों से महिला व पुरूष यानि ओपन की 50 टीमें दमखम दिखा रही है, जिसमें 30 पुरूष व 20 महिला वर्ग से 250 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ओपन-पुरूष में नौ रांउड, जबकि महिला वर्ग में सात रांउड होंगे, जिसके आधार पर अंतिम रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं विजेता खिलाड़ियों के लिए बॉयज व गल्र्ज में पांच-पांच लाख कुल मिलाकर 10 लाख रुपए का ईनाम वितरित किए जाएंगे.
उधर, हिमाचल प्रदेश चैस ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण कम्बोज ने कहा कि धर्मशाला में चल रही राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के महिला वर्ग के चौथे व ओपन-पुरूष के पांचवें रांउड का खेल समाप्त हो गया है, अब पांचवें व छठे रांउड में टीमें खेल रही हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार