बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
श्री नैना देवी मंदिर में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं. सोमवार को बस अड्डा पर बसों की भरमार थी. तभी एक बस अनियंत्रित होकर पहले महिला को टक्कर मारी और उसके बाद गाड़ी से टकराती हुई पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला यूपी के अलीगढ़ से देवी दर्शन के लिए आई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी विक्रांत ने बताया कि हादसे में अलीगढ़ की महिला की मौत हुई है और पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार