शिमला: हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. बीते 16 मार्च से एनडीपीएस एक्ट के तहत 80 मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान 14.11 लाख रुपये कीमत की 7.05 किलोग्राम चरस, 46.18 लाख रुपये कीमत की 659.75 ग्राम हेरोइन, 6 हजार रुपये कीमत की 6.08 ग्राम स्मैक, 28,170 नशीली दवाईयां और 676 ग्राम अफीम जब्त की गई है.
प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि एक्साइज एक्ट के अंर्तगत 248 मामले दर्ज करके 1.76 लाख की 3921.712 लीटर देसी शराब, 14.65 लाख की 2093.65 लीटर अंग्रेजी शराब, 95 हजार की 475 लीटर बीयर और 89 हजार की 598 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. इसके अतिरिक्त 82,082 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में जारी लाइसेंस हथियार को जमा करवाने के लिए समस्त जिलों में अभियान चलाया गया है. प्रदेश भर में जारी कुल 1,00,403 लाइसेंस हथियार में से 36,587 (39%) को जमा कर लिया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार