शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सांसद प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पवन ठाकुर को मण्डी जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कांग्रेस संगठन महामंत्रो रजनीश किमटा ने इनकी अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि पवन ठाकुर जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सेन व अंतरिम अध्यक्ष शशि शर्मा को सहयोग करेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार