नाहन: सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब-58 के मुगलावाला करतारपुर में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गुंजित चीमा ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को उनके वोट का महत्व बताया गया तथा उन्हें लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुमलावाला करतारपुर के बूथ नं० 58/64 में पिछली लोकसभा चुनाव में 60% से कम बोटिंग दर्ज हुई थी. जिसके दृष्टिगत क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया गया की आने वाले चुनाव में सभी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जा कर अपने मतो का प्रयोग करें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार