मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में सुक्खू सरकार के खिलाफ माहौल चल रहा है. डेढ़ वर्ष की इस सरकार के खिलाफ़ जो निराशाजनक वातावरण बना हुआ है उसका निश्चित रूप से फायदा भाजपा को लोकसभा चुनाव के साथ उप चुनाव में भी होगा.
मंडी में शनिवार (30 मार्च) को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है कि किसी नई नवेली सरकार के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. पहले दिन से इन्होंने बदले की भावना से काम करना शुरू किया और एक हज़ार संस्थान बिना सोचे समझे बंद कर दिए. इसका पूरे हिमाचल में असर हुआ. इसके बाद चंबा के मनोहर हत्याकांड से कानून व्यवस्था का सबने नमूना देख लिया. अब जब जनता के काम नहीं हुए तो लोगों ने अपने विधायकों को पूछना शुरू किया. विधायकों के बजाय मित्रों के काम होने लगे तो यहां विधायकों में भी नाराजगी फैलती गई. अब तो हद ही हो गई थी कि मंत्रियों के भी काम नहीं हो रहे थे. यहां तक नौबत आई कि एक मंत्री ने सरेआम इस्तीफा तक दे डाला और रोते हुए जनता के सामने अपनी मजबूरी बताई. यही नहीं कैबिनेट से रोते हुए मंत्री बाहर आते देखे गए. इसके बाद राज्यसभा चुनाव से उपजी परिस्थिति से विधायकों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनीं और आज नौ विधायक हमारे साथ हैं.
उन्होंने कहा कि ये सामान्य परिस्थिति नहीं है. सरकार एक माह पहले ही बहुमत खो चुकी है. सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री अब स्पीकर का सहारा ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए दिन रात काम में जुटी है. हमारे कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लग्न के साथ प्रचार में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस अभी प्रत्याशी तक तय नहीं कर पा रही है और नेता चुनाव से दूर भाग रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा ही न मुकर कर खुद ही कह रही है कि चुनाव लड़ने जैसा माहौल ही नहीं है. कार्यकर्ता कांग्रेस के नाराज बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जैसे ही चार प्रत्याशी घोषित किए तो हमारे कार्यकर्ता प्रचार में जुट गए हैं. यही नहीं छः सीटों पर उपचुनाव के लिए भी हमने प्रत्याशी उतार दिए हैं. सभी सीटों पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. आने वाले दिनों में हम प्रचार की गति बढ़ाने वाले हैं. मंडी सीट से हमारी प्रत्याशी कंगना रनौत भी जनता के बीच समर्थन मांगने जाएंगी. उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल को मंडी में संसदीय क्षेत्र पदाधिकारियों का सम्मेलन होगा जिसमें पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और हमारी प्रत्याशी कंगना रनौत भी शामिल होंगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार